मैनपुरी में एक वैश्विक घटना घटी है. इसने शोषित, उत्पीड़ित व उपेक्षित समाज की राजनीति की दिशा नीचे-से-ऊपर की ओर कर दी है. ये सच्चे लोकतंत्र की क्रांति है. इसने 'बाँटो और राज करो' की जगह 'एक हो और सेवा करो' का एक नया कल्याणकारी सिद्धांत दिया है.
‘बाँटो और राज करो’ की जगह ‘एक हो और सेवा करो’ का एक नया कल्याणकारी सिद्धांत